- विद्युत विभाग के सौजन्य से हो रहा आयोजन
बांदा। बिजली विभाग तीन दिवसीय अखंड रामायण और भंडारा का आयोजन कर रहा है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को कार्यक्रम की गाजे-बाजे के साथ शिव परिवार की भव्य शोभायात्रा से शुरुआत हुई। अखंड रामायण रविवार को शुरू होगी। समापन बाद सोमवार को भंडारा आयोजित होगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीली कोठी स्थित विद्युत सब स्टेशन में अखंड रामायण का पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया है। शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई इससे पहले पीली कोठी से शिव परिवार से सुसज्जित शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पीली कोठी से सबसे पहले काली देवी मंदिर पहुंची वहां से बाजार होते हुए महेश्वरी देवी, शहर कोतवाली होते हुए वामदेवेश्वर मंदिर, बलखंडी नाका होते हुए पद्माकर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर होकर शोभायात्रा वापस लौटी। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
पूरी खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-